नया साल दस्तक देने वाला है. इस मौके पर हर जगह हो रही है खास तैयारी. दिल्ली में समंदर पार से आ गए हैं फूल. तो कोलकाता में खास केक की मची है धूम और होटलों ने भी खाने-पीने के साथ डांस-म्यूजिक के लिए तैयार किए हैं.