देखिए एक अनोखी शादी, यह शादी जेल में हुई और बारात लेकर दुल्हन जेल पहुंची. यह शादी झारखंड के बोकारो जिले में हुई. जेल में हुई इस शादी में कैदी भी बाराती बने. लड़का शादी के वादे से मुकर गया तो लड़की ने केस कर दिया और फिर शादी की इच्छा जाहिर की. कोर्ट के आदेश पर जेल में ही दोनों की शादी करा दी गई.
marriage at jail in jharkhand