scorecardresearch
 
Advertisement

शहीद के मासूम बेटे का पीएम मोदी को संदेश- पाक से करें युद्ध

शहीद के मासूम बेटे का पीएम मोदी को संदेश- पाक से करें युद्ध

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में रविवार को मुठभेड़ में डीएसपी अमित ठाकुर शहीद हो गए. मूल रूप से जिला डोडा के रहने वाले अमन ठाकुर सोमवार को अपने अंतिम सफर पर रवाना हुए. उन्हें सेना और लोगों ने श्रद्धांजलि दी. कुलगाम में कई आतंकियों को ढेर करने में अहम भूमिका निभा चुके शहीद के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक 6 साल का बेटा है. आजतक के माध्यम से उनके शहीद के बेटे ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया. जिसमें उसने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने की अपील की.

The son of slain DSP Aman Thakur, who was killed in an encounter in Kulgam district of Jammu and Kashmir, appealed prime minister Narendra Modi to wage a war against Pakistan. A resident of Gogla in Doda district of Jammu region, Aman Thakur is survived by his parents, wife Sarla Devi and 6 year old son Arya. The mortal remains of Thakur were brought to Jammu on Monday where people paid tribute to him. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement