आज पूरा देश जिन जवानों की शहादत पर नाज कर रहा है. उनसे जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. देश के लिए शहादत देने वाले कैप्टन कुंडू का परिवार सरकार से नाराज है. बताया जाता है कि कुंडू की अंतिम विदाई में राज्य सरकार का न कोई मंत्री और न ही कोई अधिकारी शामिल होने पहुंचा जिससे कुंडू का परिवार नाराज है.