देश के शहीदों को धर्म के नाम पर बांटने वाले बयान पर भारतीय सेना ने नेताओं को करारा जवाब दिया है. खासकर असदद्दुदीन ओवैसी को .. सेना ने कह है कि शहीद का कोई धर्म नहीं होता. ऐसा बयान देने वाले सेना को नहीं जानते... हम शहीदों को धर्म के आधार नहीं देखते. आपको बता दें ओवैसी ने ये बयान दिया था कि श्रीनगर हमले में शहीद हुए ज्यादातर मुसलमान थे और पीएम मोदी से पूछा था कि अब वो कुछ क्यों नहीं बोलते. इसी पर आज सेना के नार्दन कमांड की प्रेस कांफ्रेंस में जब सवाल किया गया तो सेना ने कहा कि शहीदों का धर्म नहीं होता.