जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले जवान रतन ठाकुर भी शहीद हो गए. जब उनके घर पर शाहदत की खबर पहुंची तो मातम छा गया. पिता निरंजन ठाकुर फूट-फूटकर कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही बेटा था जिसे मैंने बहुत जतन-रतन से पाला था.