देश की सीमा पर शहीद जवानों के बलिदान को सबसे बड़ी शहादत माना जाता है. देश के अंदर भी हमारी सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों के जवान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं और उनकी बलिदान को पूरा देश सलाम करता है. हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी जवानों के आर्थिक मदद के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसके जरिए आप शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद कर सकते हैं. 'जय हो' का ये विशेष कार्यक्रम उन्हीं शहीदों को समर्पित है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हम सब के लिए अपने प्राण न्योछावर दिया ताकि हम सुरक्षित रह सकें. कार्यक्रम में सुकमा के शहीदों के परिजन भी शामिल हुए हैं जिनपर देश के हर आम और खास को नाज है.