अफजल की फांसी से संसद हमले में शहीदों के परिजन को संतोष मिला है. शहीद जगदीश प्रसाद यादव की पत्नी प्रेमा यादव ने भी खुशी जाहिर की है. प्रेमा कहती हैं कि 12 साल के संघर्ष के बाद न्याय मिला है, हर साल लगता था कि सरकार फैसला लेगी. लेकिन आज न्याय हुआ और इस बात की खुशी है.