द्रास में तोलोलिंग पहाड़ी के नीचे बने करगिल युद्ध स्मारक पर हर साल की तरह शहीदों को याद किया जा रहा है. युद्ध में शहीद 562 सैनिकों की याद में करगिल वॉर मेमोरियल में 562 लैंप जलाए गए हैं. देखिए मंजीत नेगी की ये खास रिपोर्ट.