scorecardresearch
 
Advertisement

UAPA के तहत मसूद अजहर, हाफिज सईद, लखवी और दाऊद इब्राहिम आतंकी घोषित

UAPA के तहत मसूद अजहर, हाफिज सईद, लखवी और दाऊद इब्राहिम आतंकी घोषित

केंद्र की मोदी सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत मौलाना मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जाकिर-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है. इन 4 आतंकियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है.  जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर भारत में पांच आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है. इसी साल मई में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी भी घोषित किया गया था.

Dreaded terrorists and most wanted men of India, Dawood Ibrahim, Hafiz Saeed and Zakir-ur-Rahman Lakhvi and Masood Azhar, have been declared terrorists by the Union government under the new anti-terror law. Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar and Lashkar-e-Taiba founder Hafiz Muhammad Saeed were on Wednesday declared individual terrorists by the government under the Unlawful Activities (Prevention) Amendment Act, 1967.

Advertisement
Advertisement