भारत को बुधवार को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने 1 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया. इससे लगभग ढाई महीने पहले उसके आतंकवादी संगठन ने कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमला किया था. जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.