राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फ़रीदाबाद से राह चलती एक महिला को कुछ बदमाशों ने उठा लिया, जब वो अपने पति के साथ टहल रही थी. बदमाश उसे लेकर घंटों गाड़ी में घूमते रहे और पुलिस पीछे-पीछे भागती रही. फ़िर भी महिला की अस्मत नहीं बच सकी.