scorecardresearch
 
Advertisement

UP: पावर प्लांट में भड़की आग: बॉयलर की मेंटनेस में हादसा, करोड़ों का नुकसान

UP: पावर प्लांट में भड़की आग: बॉयलर की मेंटनेस में हादसा, करोड़ों का नुकसान

यूपी में सोनभद्र के अनपरा पावर प्लांट में गुरुवार को भीषण आग लग गई. ये आग पावर प्लांट के यूनिट 5 में लगी. देखते-ही-देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और प्लांट से काले धुएं का गुबार उठने लगा. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दरअसल बॉयलर की मरम्मत के दौरान वहां फैले ऑयल ने किसी तरह आग पकड़ी और ये हादसा हुआ. पिछले महीने भी प्लांट की यूनिट 7 में आग लगने की घटना सामने आई थी. फिलहाल इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है.

A massive fire broke out in Anpara Thermal Power Station in Uttar Pradesh on Thursday. Several fire tenders were rushed to the incident site and after hours the fire was doused. The Anpara Thermal Power is located on the banks of Rihand reservoir in Anpara of Sonbhadra district.

Advertisement
Advertisement