सोमवार को आग के तीन बड़े मामले सामने आए. इनमें से दो दिल्ली के हैं और एक लुधियाना का. दिल्ली में कनॉट प्लेस और चांदनी चौक में आग लगी, जिनमें किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन नुकसान काफी हुआ. लेकिन लुधियाना की एक ऊन फैक्ट्री में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई.
Massive fire at Cannaught Place, Delhi; 3 killed in Ludhiana