scorecardresearch
 
Advertisement

कोल्लम हादसा: 108 लोगों की मौत, 350 घायल

कोल्लम हादसा: 108 लोगों की मौत, 350 घायल

नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है. भारतीय वायुसेना भी बचाव और राहत में जुट गई है. Mi17 समेत एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement