नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है. भारतीय वायुसेना भी बचाव और राहत में जुट गई है. Mi17 समेत एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.