बरेली के फरीदपुर में अशोका फोम की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. आग इतनी भयानक थी कि दूर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. आग से करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है. आसमान में आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थीं. ये अशोका मल्टीप्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री है. यहां कुर्सी, मेज, सोफे, रजाई, गद्दे, तकिये और पर्दे बनते हैं. फैक्ट्री में फोम, लकड़ी और केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री में करीब 300 मजदूर काम करते हैं. हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
Massive fire has broken out in a foam factory in Bareilly in Uttar Pradesh. Flames have engulfed Ashoka Multiplast Limited factory and the area is filled with smoke. It is being reported that a short circuit started the fire. The factory falls in Faridpur police station jurisdiction.