देश के जाने-माने और सबसे बड़े अस्पताल AIIMS(दिल्ली) में अचानक भीषण आग लग गई है. इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है. AIIMS के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी है. अस्पताल में आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं है. देखिए AIIMS में लगी आग की पूरी वीडियो.
A fire has broken out on first and second floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) hospital in Delhi. 34 fire tenders have reached the spot and are trying to control the fire. Owing to the fire, authorities at AIIMS have closed the emergency department as a precautionary measure. The building that caught fire is located in the teaching block of AIIMS, New Delhi, which is near the emergency department. Watch video of fire at AIIMS.