अयोध्या में राम मंदिर को लेकर माहौल गरमा गया है. अयोध्या में रविवार को वीएचपी की धर्म सभा है. इससे पहले यहां लाखों की भीड़ जुटी है. महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से हजारों भक्त यहां पहुंचे हैं. इन भक्तों की एक ही मांग है. इनका कहना है कि सरकार संसद में कानून बनाकर या फिर अध्यादेश लाकर मंदिर बनाए. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राम लला के दर्शन किए और कहा कि वे सरकार को कुंभकर्ण की नींद से जगाने आए हैं.
The clarion call for the construction of a Ram mandir at the disputed site in Ayodhya has reached its pinnacle as lacs of devotees from far flung area have reached the spot. A dharam sansad of seers is also in process. It is expected that sadhus will ask for a ordinance to pave way for Ram Mandir construction. An elaborate security arrangements have also been made.