चीन और पाकिस्तान की जहरीली जुगलबंदी के खिलाफ पीओके ताल ठोककर खड़ा हो गया है. पीओके की राजधानी मुज्जफराबाद में लोग चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे. उन्हें आक्रोश इस बात का है कि चीन डैम बनाकर नीलम और झेलम नदियों के पानी से लोगों को वंचित कर रहा है. खूबसूरत पीओके में दो नदियां बहती हैं, नीलम और झेलम. दोनों में यहां के लोगों की जान बसती है, क्योंकि दोनों की वजह से यहां की इकॉनमी चलती है. सदियों से खेती-बाड़ी, खाने-पीने का मुक्कमिल इंतजाम करती रही हैं नीलम और झेलम. और अब इन्हीं नदियों पर चीन ने डाला है डाका. देखिए ये रिपोर्ट.