मथुरा मर्डर केस में म़तकों के परिवार वालों ने उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आगे नाराजगी जताई है. आज श्रीकांत शर्मा और डीजीपी मथुरा पहुंचे है...जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की....वही व्यापारियों में भी मर्डर को लेकर रोष है....पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है...बोला कि वारदात के वक्त कहां थी पुलिस...पुलिस के 100 नंबर के काम ना करने की भी शिकायत की है....कल मथुरा में बदमाशों ने चार सर्राफा व्यापारियों को गोली मारी थी...जिसमें दो की मौत हो गई...वहीं करोड़ों का सामान लेकर अपराधी फरार हो गए...मामले में अबतक 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं...वहीं 8 संदिग्ध हिरासत में हैं.