जमात प्रमुख मौलाना साद को लेकर पुलिस अब नए तरीके से सख्ती को तैयार है. मौलाना साद के साथ कल नमाज पढ़ने वाले और जाने वाले 20 लोगों की फाइल और लिस्ट तैयार की जा रही है. ये सभी लोग कल ओखला में अबू बकर मस्जिद में साद के साथ गए थे. इन लोगों ने मौलाना को कवर कर रखा था. साद को पुलिस तलाश रही है और वो खुलेआम मस्जिद पहुंचा और वो भी पूरे बीस से ज्यादा लोगों के साथ. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो.
Tablighi Jamaat chief Maulana Saad has made his first public appearance since the Nizammudin Markaz controversy by offering prayers at Delhi's Abu Bakr mosque. Watch this video.