स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के जनपद महराजगंज स्थित मदरसे में ध्वजारोहण के बाद मौलाना द्वारा राष्ट्रगान का विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था. मामले में प्रदेश सरकार के स्वतः संज्ञान लेने के बाद आरोपी मौलाना को जेल भेज दिया गया. साथ ही मदरसे की मान्यता को भी रद्द कर दिया गया. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि राष्ट्रगान का विरोध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.