सूत्रों के मुताबिक मायावती (Mayawati) ने बीएसपी (BSP) की बैठक में समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने वफा किया बदले में उन्हें बेवफाई मिली. रविवार को हुई बीएसपी की बैठक में मायावती के तेवर महागठबंधन (Alliance) को लेकर काफी तल्ख थे. मायवती ने माइक थामा तो 25 मिनट में ज्यादातर वक्त अखिलेश (Akhilesh Yadav) और उनकी पार्टी को कोसने में लगाया. सूत्रों के मुताबिक मायावती ने समाजवादी पार्टी पर धोखा देने आरोप जड़ा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग बीएसपी नेताओं को हराने में जुटे रहे और अखिलेश ने कुछ नहीं किया.
According to the sources, Mayawati has targeted the Samajwadi Party (SP) during the meeting of Bahujan Samajwadi Party. During the meet she said that her party has shown loyalty but in return the party has received disloyalty. When BSP supremo Mayawati started speaking on the MIC, in the duration of 25 minutes, she mostly targeted SP Chief Akhilesh Yadav. According the sources, Mayawati has accused Samajwadi Party of cheating. She said that the people of Samajwadi Party were trying to defeat the BSP leaders and Akhilesh Yadav did nothing. Watch video.