scorecardresearch
 
Advertisement

मायावती का महाक्रोध!

मायावती का महाक्रोध!

संसद में आज मानसून सत्र के दूसरे दिन खूब हंगामा हुआ. लेकिन सुर्खियों में है मायावती का रौद्र रूप.... मायावती राज्यसभा में सहारनपुर में दलितों के खिलाफ हुई हिंसा पर अपनी बात कहना चाहती थी. इस दौरान उप सभापति से वो लगातार वक्त की मांग रही थी. वक्त नहीं मिलने पर मायावती ने अपने समाज से जुड़े मुद्दे नहीं उठा पाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और इस्तीफा देने की धमकी दे दी. मायावती का कहना था कि अगर वो सदन में दलितों से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं कर सकती तो सदन का सदस्य बने रहने का क्या मतलब है.

Advertisement
Advertisement