लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच मायावती ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से साफ है कि बेस वोट भी सपा के साथ खड़ा नहीं रह सका है. सपा की यादव बाहुल्य सीटों पर भी सपा उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं. कन्नौज में डिंपल यादव और फिरोजबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है. मायावती ने कहा कि उपचुनाव में हमारी पार्टी ने कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है लेकिन गठबंधन पर फुल ब्रेक नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ईवीएम की भूमिका भी ठीक नहीं पाई गई है.
Amid speculations of Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party parting ways, BSP Chief Mayawati on Tuesday held a press conference and spoke about SP BSP coalition. Mayawati said, However, we can not ignore political compulsions. In the results of Lok Sabha elections in UP, base vote of Samajwadi Party, the Yadav community, did not support the party. Even strong contenders of SP were defeated. So, BSP have decided to go solo in bypolls. Listen in to her.