गैंगरेप की वारदात पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यदि उनकी सरकार होती तो वे अब तक कार्रवाई कर चुकी होती. मायावती ने कहा कि यदि बलात्कार के लिए फांसी का कानून बनता है तो वे समर्थन करेंगी.