दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मचे घमासान के बाद दलितों का मुद्दा पूरी तरह से गर्मा चुका है. हर पार्टी खुद को दलितों को हितैशी बता रही है. आज एक बार फिर मायावती ने प्रेस कांफेंस कांफेंस की और मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. वहीं बीजेपी की ओर से उदित राज ने दलितों को फंसाए जाने का आरोप लगाया. अंबेडकर की मूर्ति को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. योगी आदित्यनाथ से सख्त हिदायत दी है कि अंबेडकर की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.