scorecardresearch
 
Advertisement

भाई पर IT की छापेमारी से गुस्साईं मायावती, BJP पर उठाए सवाल

भाई पर IT की छापेमारी से गुस्साईं मायावती, BJP पर उठाए सवाल

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शुक्रवार सुबह को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि इस तरह का कदम उठाने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अगर वे सोचते हैं कि वे बहुत ईमानदार हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके (बीजेपी नेताओं) परिवार की संपत्ति कितनी थी और वह संपत्ति अब कितनी है?

BSP president Mayawati accused the BJP led central government of misusing power by framing the opposition parties in false cases after the Income Tax Department attached a benami property of her brother Anand Kumar worth Rs 400 crore in Noida.

Advertisement
Advertisement