यूपी में ब्राह्मण सियासत में अब मायावती भी कूद गई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि सत्ता में आने के बाद समाजवादी पार्टी की अपेक्षा वे ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम की ज्यादा भव्य मूर्ति बनवाएंगी. मायावती ने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों, धर्मों में जन्मे महान संतों के नाम पर अस्पताल और ठहरने की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. देखिए वीडियो.
BSP President Mayawati jumped into the Brahmin Politics of UP after announcing that if her party is voted to power, they will build a huge statue of Lord Parashuram, than what Samajwadi party has promised. She also told that her government will be built more hospitals and stay homes for the people. Watch full video.