बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने पार्टी से बर्खास्त नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्लैकमेलर कहा है. उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी पार्टी नेता की बात को टेप करता हो, वो किसी का क्या होगा.उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन किसी का हितैषी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन के खिलाफ पश्चिमी यूपी, लखनऊ मंडल और उत्तराखंड से भी पार्टी के नेताओं ने मुझसे शिकायत की. पार्टी नेताओं ने कहा कि आप ने जिनको ऊपर बैठाया है उन्हें नहीं हटाएंगी, तो पार्टी आगे बढ़ने के बजाय पीछे चली जाएगी.