कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसके अलावा मायावती ने राज्यपाल से यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की. नोएडा रेप केस को लेकर मायावती ने कहा कि नोएडा पुलिस ने केस को दबाने की कोशिश की.