BSP ने 2014 लोकसभा चुनावों के लिए यूपी के 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीस उम्मीदवार ब्राह्मण हैं. इससे साफ़ है कि मायावती लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में ब्राह्रण कार्ड का इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं. हालांकि मायावती ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते वक़्त कहा कि उन्होंने प्रत्याशियों की जाति नहीं उनकी तैयारी देखकर टिकट दिया है.