चिलचिलाती धूप, और झुलसा देने वाली गर्मी. जी हां पूरा उत्तरभारत तेज धूप और लू के थपेड़ों से झुलस रहा है. मई में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. कई जगह पारा 45 के पार पहुंच चुका है. हम आपको देश भर में अलग-अलग हिस्सों का हाल बताएंगे और दिखाएंगे तपता सूरज किस तरह लोगों को जला रहा है.