दिल्ली में आज अवैध कब्जे वालों की शामत आ गई है. खासतौर पर वो लोग, जो सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बैठे हैं. क्योंकि दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी आज दिल्ली के कईं इलाकों में एक साथ बुलडोजर चलवा रही है. इनमें खास इलाके हैं सदर, पहाड़गंज, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली.