scorecardresearch
 
Advertisement

निगम पार्षद की अनोखी पहल, गरीब बच्चों को करा दी हवाई यात्रा

निगम पार्षद की अनोखी पहल, गरीब बच्चों को करा दी हवाई यात्रा

राजधानी के ईस्ट एमसीडी के रघुवरपुरा वार्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वे फ्लाइट में बैठक आसमान में उड़ते हुए दिल्ली से सीधे जयपुर पहुंच जाएंगे. इलाके के निगम पार्षद और शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल ने बच्चों के इस ख्वाब को हकीकत में तब्दील कर दिया. इस काम के पीछे निगम पार्षद का क्‍या था मकसद और क्‍या कहना है बच्‍चों का, जानिए आजतक संवादादाता चिराग गोठी की इस रिपोर्ट में.

Advertisement
Advertisement