मुंबई में जज और वकीलो को जान से मारने की धमकियां मिलने की बात अब आम होती जा रही है. इसी सिलसिले में ताजा धमकी मकोका अदालत के जज वाइ डी शिंदे को मिली है. हालांकि शिदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है लेकिन पीसीओ से आने वाली ऐसी धमकियों से अपराधियो तक पहुंचने में पुलिस को काफी मुश्किल हो रही है.