scorecardresearch
 
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता वाले बयान को MEA ने नकारा

डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता वाले बयान को MEA ने नकारा

इमरान खान ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कश्मीर मुद्दे को रखा. ट्रंप ने कहा कि हम मध्यस्थता को तैयार हैं और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने हमसे इस मुद्दे को सुलझाने में मदद मांगी थी. ट्रंप के इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने ये साफ कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यस्थता की कोई बात नहीं करी थी. देखें वीडियो.

On Monday Imran Khan meets American President Donald Trump. During the meet, Imran Khan raised the Kashmir issue. On the Kashmir issue Trump offered mediation between India and Pakistan. Donald Trump also said that PM Narendra Modi has asked for his help over the Kashmir issue. Now, the MEA has responded to the statement of Donald Trump. MEA has said that PM Narendra Modi has never asked for mediation. Watch video.

Advertisement
Advertisement