scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे वतन लौटेंगे इराक में फंसे हजारों भारतीय?

कैसे वतन लौटेंगे इराक में फंसे हजारों भारतीय?

इराक के बसरा शहर के आस-पास एक हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं. इसके अलावा इराक के मोसुल में मौजूद 40 भारतीयों के अपहरण की खबर है . हालांकि विदेश मंत्रालय ने अपनी ओर से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. इराक के हालात पर भारत सरकार की लगातार नजर बनी हुई है और बगदाद में मौजूद भारतीयों की सुरक्षा के मद्देनजर यहां से भारतीय राजनियक सुरेश रेड्डी को भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement