स्वाइन फ्लू की बीमारी जब बाहर से आई तो बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन, अब लगता है कि सरकार जब पुख्ता इंतजाम के दावे कर रही थी, तब स्वाइन फ्लू चुपचाप लेकिन तेजी से अपना जहर फैला रहा था. मरीजों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर जो इंतजाम किए गए वो उसी निकम्मे ढिंढोरे की पोल खोलते हैं.