मेरठ में गुरुवार को वकीलों ने जमकर हंगामा काटा. एक मुकदमें को लेकर फैमिली कोर्ट के जज एल ई जैदी और एक वकील के बीच जमकर झड़प हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक जज साहब ने इस वकील को झिड़क दिया. जैसे ही ये बात वकीलों को पता चली सभी वकील जज के विरोध में उतर आए.