scorecardresearch
 
Advertisement

मां-बेटी को मारकर घर में ही दफनाया! मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी शमशाद

मां-बेटी को मारकर घर में ही दफनाया! मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी शमशाद

यूपी में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. मेरठ से डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लिव इन रिलेशन में रह रही महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई. फिर शव को घर में ही दबा दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला जिस युवक के साथ रह रही थी, उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. शमशाद नाम के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. देखिए वीडियो.

In the Meerut double murder case, the Uttar Pradesh Police has arrested the accused, named Shamshad, following a shootout. A firearm, cartridges and a motorcycle were recovered from him. The police said that Shamshad had been on a run after they found the dead body of the woman and her daughter buried inside the house of the accused in Paratpur police station area. Watch this video.

Advertisement
Advertisement