मेरठ में नशे में धुत एक शख्स ने बीच सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया. मौके पर मौजूद चार चार पुलिसवाले इसके सामने कमजोर पड़ गए. मेरठ की सड़कों पर एक अकेले शख्स ने चार-चार पुलिसवालों को नाकों चने चबा दिए. लंबी लंबी ये बंदूकें कंधे पर ताने पुलिस वाले एक अकेले पर काबू पाने के लिए चकरघिन्नी नाच गए, लेकिन जनाब पर बस नहीं चला फिर आखिरकार पुलिस को अपने सौ बरस पुराने उसी अवतार में आना पड़ा, जिसके लिए वो पहचानी जाती है. चारों पुलिसवालों ने इस शख्स का गिरेबां पकड़ा, थपड़ जड़े और घसीटकर जमीन पर पटक दिया. देखिए ये वीडियो.
A drunk man in Meerut created ruckus on the road. Even four policemen were not able to get control or stop him. But when the drunk man was not ready to follow the orders of police, the cops used the same trick for which UP Police is known for. The four police men slaps the drunk guy and the man was lying on the road. Watch video.