मेरठ के सदर बाजार इलाके में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को महंगी पड़ गई. यहां गर्ल्स इंटर कॉलेज की दो छात्राएं स्कूल से घर जा रही थीं. तभी स्कूटी सवार तीन मनचलों ने उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. इनमें से एक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया जिसका छात्रा ने विरोध किया. इसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए और मनचलों की जमकर मरम्मत कर दी. इस दौरान दो आरोपी भाग निकले जबकि तीन भीड़ के हत्थे चढ़ गए. देखें वीडियो.
3 men were brutally thrashed by furious mob over molestation charges in Meerut. The incident took place when the men allegedly molested two girl. Watch video for more details.