नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों को मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 20 दिसंबर का है. वीडियो में एसपी साहब काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वो गाली-गलौज करते भी सुने जा रहे हैं और कथित दंगाइयों को नानी याद दिलाने की चेतावनी दे रहे हैं. उनके सुर में सुर मिलाते सुने जा रहे हैं मेरठ के एडीएम तो आखिर ऐसा क्या हुआ था, जो मेरठ के एसपी साहब इतने गुस्से में हैं और लोगों को पाकिस्तान चले जाने की हिदायत दे रहे हैं. देखिए वीडियो.
A senior police officer from Meerut, where five people died on December 20 during protests against the Citizenship Amendment Act, has been caught on camera asking protesters to leave India and go to Pakistan. The video of the Meerut cop has gone viral ion social and drew flak from all walks of society. Here is his defence. Listen in to him here.