निर्भया केस(Nirbhaya case) के चारो गुनहगारों को अदालत ने मंगलवार को डेथ वारंट जारी कर दिया. इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत मिली निर्भय़ा के माता-पिता को. इसके अलावा एक नाम और है- सीमा समृद्धि, जिन्होंने निर्भया के गुनहगारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की लंबी लड़ाई लड़ी. बतौर एडवोकेट सीमा का ये पहला केस था.