बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव चारा घोटाला में दोषी करार दिए गए हैं. उन्हें सजा के लिए तीन अक्टूबर की तारीख तय की गई है. लालू की जेल यात्रा अब करीब-करीब तय है, लेकिन लालू भारतीय राजनीति में वो किरदार हैं, जिसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं. उनका अलबेला अंदाज और बिंदास तेवर उन्हें सभी नेताओं से अलग कर देता है.