लगभग सोलह लोगों के वॉकिंग ग्रुप ने नोएडा में बेघर लोगों की मदद करने का फैसला किया है. यह ग्रुप उन लोगों की मदद करना चाहता है जो गरीब हैं और जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं. आजतक से बातचीत में वॉकिंग ग्रुप के सदस्य ने कहा, हम रात में बाहर निकलते हैं और जहां भी हम बेघर और जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम से जूझते हुए पाते हैं, हम उन्हें कंबल देते हैं. अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें.
The temperature is falling with each passing day in Delhi NCR and the situation is getting difficult for the people living on the streets. At this time, this Walking Group is trying to help these poor people by distributing blankets to them. Watch this video to know more.