अब आटे-दाल का भाव भी कैसे पता चले. जब कीमत हर महीने बढ़ रही है. केंद्र सरकार महंगाई पर कल कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सरकार कोई ठोस कदम उठाने की योजना बनाएगी. वैसे ये सारी कवायद शुरू हुई है चीनी पर हुई फजीहत के बाद क्योंकि आग तो पूरे बाजार में लगी है.