आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की किस्मत का फैसला होगा. आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. बीजेपी तीनों राज्यों में कड़ी चुनौती पेश कर रही है. त्रिपुरा में 25 साल बाद लेफ्ट की सरकार रेड अलर्ट पर है. तो मेघालय में 10 साल से चली रही कांग्रेस की सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जमकर माहौल बनाया. नागालैंड में भी बीजेपी अपनी सहयोगी के साथ टक्कर में है.