जम्मू कश्मीर में अबतक 8 बार राज्यपाल शासन लग चुका है. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था. आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में जब भी राज्यपाल शासन लगा, उसमें एक शख्स की हमेशा भूमिका रही थी.